SSI एसो. खेल सप्ताह शुरू, इंडस्ट्रियल प्रीमियर लीग में जुटेंगे कोटा के उद्यमी

0
533

कोटा। खेल मात्र खेल नहीं है, इससे कई सबक भी सीखे जाते हैं। खेलों से एकजुटता,आत्मबल एवं कठिन समय में संयम का परिचय कैसे देना है इस बात को खेल—खेल में ही सीखा जा सकता है। यह बात दी एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गाविन्द राम मित्तल ने एसोसिएशन खेल सप्ताह के शुभारंभ पर कही।

एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता एवं सचिव ईशांत अरोरा ने बताया कि 19-21 फरवरी को आयोजित खेल सप्ताह में एसोसिएशन के सदस्य सपरिवार बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी ले रहे हैं। पुरूषों, महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न श्रेणियों में विभिन्न मैचों का आयोजन किया गया है। विभिन्न खेलोंं के लिए विभिन्न पीडी बनाए गए हैं। वर्ष 2020 के दिवंगत सचिव केके अग्रवाल की स्मृति में आईपीएल (इंडस्ट्रियल प्रीमियर लीग) का आयोजन किया जा रहा है।

मुकेश गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन में क्रिकेट, बैटमिंटन, कैरम, शतरंज, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस के मैच आयोजित किए जाएंगे। सभी मैच रविवार को जेके पवेलियम नयापुरा कोटा में आयोजित किए गए हैं। रविवार को आयोजित क्रिकेट मैच में महिला एवं पूर्व अध्यक्ष व सचिव का किक्रेट मैच के प्रति काफी उत्साह है। खेलो के साथ स्टेडियम कई फन एक्टिविटी भी सदस्यों के लिए होंगी।

उमेश ने देवन्द्र को हरा कर बैंटमिंटन मैच जीता
एसोसिएशन के सचिव अरोरा ने बताया कि बैंटमिंटन के खेल 19 व 20 फरवरी को आयोजित किए गए है। जिसमें पुरूष वर्ग में उमेश अग्रवाल ने देवन्द्र को हरा कर मैच जीता। पुरुषों के युगल मुकाबले में हरमीत सिंह एवं उमेश अग्रवाल की जोडी विजय रही। महिलाओं के मुकाबले में ऋृचा गुप्ता ने ऋतिका मेहता को 21/14 से शिकस्त दी, जबकि गर्ल्स सिंगल में भव्या ने सभी प्रतिभागियों को परास्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।बच्चों के मुकाबलें में मुकुंद गुप्ता विजयी रहे। सभी विजेताओं को समापन के दिन जे के पेवेलियम में पुरस्कृत किया जाएगा।