Honda CB350 RS स्क्रैंबलर बाइक हुई लॉन्च, स्मार्टफोन से कर सकेंगे कनेक्ट

0
631

नई दिल्ली। जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई स्क्रैंबलर बाइकक CB350 RS को लॉन्च किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की कीमत 1.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इस नई बाइक की बिक्री कंपनी के बिगविंग शोरूम से की जाएगी।

350cc से सेग्मेंट में शुरू से ही Royal Enfield का दबदबा रहा है, होंडा लंबे समय से इस सेग्मेंट में अपनी पकड़ बनाना चाह रही थी। जिसके बाद कंपनी ने बाजार में H’ness 350 को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने स्क्रैंबलर बाइक को बाजार में उतारा है। हाल ही में पेश की गई H’ness 350 को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली है और कंपनी इसके 10,000 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही है।

इंजन क्षमता: नई CB350 RS स्क्रैंबलर मॉडल में भी कंपनी ने 348.6cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। ये इंजन 20.78bhp की दमदार पावर और 30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में स्लिपर क्लच भी दिया गया है जो कि गियर शिफ्टिंग को और भी स्मूथ बनाता है।

इस बाइक के फ्रंट में 310mm का डिस्क और पिछले हिस्से में 240mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से सजी इस बाइकक को डुप्लेक्स क्रैडल चेचिस पर तैयार किया गया है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है।

नई Honda CB350 RS स्क्रैंबलर बाइक में कंपनी ने चौड़े टायरों का इस्तेमाल किया है जो कि राइडिंग को और भी बेहतर और संतुलित बनाते हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इस बाइक में राउंड शेप हेडलैंप, ब्लैक ऑउट शॉक ऑब्जर्वर क्रोम मफलर, डुअल टोन फ्यूल टैंक, सिगल पीस सीट के साथ नए ग्राफिक्स दिया गया है। कंपनी ने इसके एग्जॉस्ट को ब्लैक पेंट से कवर किया है।

फीचर्स: जहां तक फीचर्स की बात है तो इस बाइक में कंपनी ने सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एनालॉग और छोटा डिजिटल डिस्प्ले भी दिया है। इस कंसोल में चालक को ABS, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इको इंडिकेटर, रियल टाइम माइलेज, औसत माइलेज, स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS), गियर पोजिशन इत्यादि जैसी जानकारियां मिलती हैं।

स्मार्टफोन से कनेक्ट होगी बाइक: कंपनी ने इस बाइक में स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम भी दिया है, जिससे आप अपनी बाइक को स्मार्टफोन से भी आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में (HSVCS) मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा और आप आसानी से मोबाइल फोन से ही कुछ फीचर्स को ऑपरेट कर सकेंगे।