कोटा। रेल मंत्री पीयूष गोयल मार्च के पहले सप्ताह में काेटा आ सकते हैं। वे कोटा के उप नगरीय स्टेशन सोगरिया का लोकार्पण कर सकते हैं। साथ ही मेमो ट्रेन को भी हरी झंडी दिखा सकते हैं। सोगरिया रेलवे स्टेशन कोटा से 3 किलोमीटर दूर है। इस स्टेशन को उपनगरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है।
इस स्टेशन का नया भवन, बुकिंग विंडो और शेड बनाया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए बेंच लगाई गई हैं। हाई लेवल प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया विकसित किया गया है। इस स्टेशन के बनने के बाद इस रूट पर चलने वाली अधिकतर साप्ताहिक ट्रेनों को कोटा नहीं लाया जाएगा।
ट्रेनों को गुडला होकर चलाया जाएगा, जिससे कोटा स्टेशन पर भी दबाव कम होगा। ट्रेनों के इंजन बदलने का लगभग 30 मिनट का समय बचेगा। वहीं मेमाे ट्रेन चलने से काेटा से नागदा के बीच राेज सफर करने वाले लगभग 3500 से अधिक यात्रियाें काे फायदा हाेगा। पिछले दिनाें लाेकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मेमाे ट्रेन चलाने का आश्वासन दिया था।