रामगंजमंडी में नया सूखा धनिया 50 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिका

0
507

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शनिवार को नए और पुराने धनिया की मिलाकर 6500 बोरी की आवक हुई। इसमें पुराना 1500 बोरी और नया 5000 बोरी धनिया की आवक शामिल है। नया सूखा धनिया 50 रुपये प्रति क्विंटल तेज और गीला 100 रुपये प्रति क्विंटल मंदा बिका, जबकि पुराना धनिया 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहा। बाजार नये गीले मालों में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमजोरी के साथ खुले। सूखे मालो में बाजार कही 50 रुपये प्रति क्विंटल तेज तो कही स्थिर बने रहे। जिंसों के भाव इस प्रकार रहे –

धनिया चालू हल्का व पुराना 5100 से 5200 रुपये, बादामी 5250 से 5400 रुपये, ईगल 5500 से 5800 रुपये, स्कूटर 6000 से 6300 रुपये। नया गीला नीचे में 4100 से 5100 रुपये, गीला 2.5 से 3 kg घट वाला 5200 से 5600 रुपये, ईगल सूखा टाइप 5700 से 6200 रुपये, स्कूटर 6300 से 6800 और रंगदार 6900 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल।

अलसी 4700 से 4800 सोयाबीन बेस्ट 4600 से 4730 एवरेज सोयाबीन 4400 से 4500 सरसो 4500 से 5850 चना 4100 से 4400 उड़द एवरेज 5000 से 6500 उड़द बेस्ट 6800 से 7000 मक्का पीली 1200 से 1268 मक्का सफेद 1200 से 1600 कलौजी 16800 से 17700 गेहू 1560 से 1610 मेथी 4800 से 5100 केथोड़ी 8700 से 9800 ज्वार 4500 से 4900 रुपये प्रति क्विंटल।