बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 232 अंक लुढ़क कर 51 हजार पर

0
417

मुंबई। वैश्विक बाजारों में सपाट कारोबार के चलते घरेलू बाजार में भारी उतार-चढ़ाव है। बिकवाली के दबाव में BSE सेंसेक्स 232 अंकों की गिरावट के साथ 51,096.63 पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स में सबसे ज्यादा टाइटन और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1-1% की गिरावट है। निफ्टी इंडेक्स भी 59 अंकों की गिरावट के साथ 15,049.60 पर कारोबार कर रहा है। ओवरऑल मार्केट में सबसे ज्यादा ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट है।

BSE पर 2,571 शेयरों में कारोबार हो रहा है। 1,160 शेयर बढ़त और 1,280 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी घटकर 201.88 लाख करोड़ रुपए हो गया है। यह मंगलवार को 202.44 लाख करोड़ रुपए रुपए था।

9 फरवरी को बाजार में सपाट बंद हुए थे
BSE सेंसेक्स 19.69 अंक नीचे 51,329.08 पर और निफ्टी 6.50 अंक नीचे 15,109.30 पर बंद हुआ था। NSE के प्रॉविजनल डेटा के मुताबिक मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 1,300.65 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1,756.24 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे।