सरकारों की मुनाफाखोरी से 10 माह में पेट्रोल 17 रुपये, डीजल 15 रुपये महंगा हुआ

0
585

नई दिल्ली/कोटा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) कच्चा तेल 60 डॉलर प्रति बैरल के मनोवैज्ञानिक स्तर (Psychological Level) के पार चला गया। केंद्र एवं राज्य सरकारों की मुनाफाखोर प्रवृति एवं मनमाने टैक्स लगाने से घरेलू बाजार (Domestic Market) में पिछले दस महीने में पेट्रोल 17 रुपये और डीजल 15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। आज सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने दोनों ईंधनों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। कोटा में पेट्रोल 42 पैसे महंगा होकर 93.19 रुपये और डीजल 38 पैसे चढ़कर 85.22 रुपये प्रति लीटर पर जा पंहुचा।

श्रीगंगानगर में 41 पैसे उछलकर 97.72 रुपये और डीजल 38 पैसे तेज होकर 89.4 रुपये प्रति लीटर हो गया। जयपुर में पेट्रोल 42 पैसे बढ़कर 93.65 रुपये और डीजल 38 पैसे महंगा होकर 85.66 रुपये प्रति लीटर रहा। दिल्ली में पेट्रोल 87.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.48 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। यह सर्वकालिक उच्चतम स्तर (All Time High) है।

10 महीने में 17 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
नया साल पेट्रोलियम ईंधनों (Petroleum Fuels) के लिए अच्छा नहीं रहा है। यूं तो बीते जनवरी और फरवरी में महज 13 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 03.59 रुपये महंगा हो गया है। इससे लगभग सभी शहरों में पेट्रोल All Time High Price पर चला गया। इससे पहले, बीते साल की दूसरी छमाही में भी पेट्रोल के दाम खूब बढ़े। देखा जाए तो बीते 10 महीने में ही इसके दाम में करीब 17 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।

डीजल भी 15 रुपये हुआ महंगा
पेट्रोल के साथ साथ डीजल की कीमत भी रिकार्ड बनाने की राह पर अग्रसर है। तीन दिनों तक शांत रहने के बाद आज डीजल 35 पैसे चढ़ गया। नए साल में 13 दिनों में ही डीजल 03.61 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। यह भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर (All Time High) पर है। देखा जाए तो पिछले 10 महीने में ही इसके दाम में 15 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है।

पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली87.3077.48
मुंबई93.8384.36
चेन्नई89.7082.66
कोलकाता88.6381.06
कोटा93.1985.22
श्रीगंगानगर97.7289.4