बजट स्मार्टफोन itel A47 भारत में लॉन्च, दाम 5,500 रुपये से कम

0
635

नई दिल्ली। itel ने भारत में अपना लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन itel A47 लॉन्च कर दिया है। फोन को वादे के मुताबिक, रविवार को लॉन्च कर दिया गया है। ऐमजॉन इंडिया से हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा हो गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइये आपको बताते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ….

itel A47: कीमत व उपलब्धता
itel A47 को भारत में 5,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट सिंगल रैम व स्टोरेज में आता है। फोन को ऐमजॉन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट की बिक्री 5 फरवरी से शुरू होगी।

itel A47: स्पेसिफिकेशन्स
आईटेल के इस स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड 5.5 इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। रैम 2 जीबी व इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

itel A47 में फेस अनलॉक फीचर और स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3020mAh बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9.0 (Go Edition) के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए आईटेल के इस फोन में 5 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है जो पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है। फोन ड्यूल 4G VoLTE सपॉर्ट करता है।