Market Cap: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों को 84559 करोड़ का फायदा

0
6

नई दिल्ली। Market Cap News : बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से पांच के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल ₹84,559 करोड़ का इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा फायदा हिंदुस्तान यूनिलीवर को हुआ, जबकि एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ा।

पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 207 अंक यानी 0.27% गिरकर बंद हुआ, वहीं एनएसई निफ्टी भी 75.9 अंक या 0.33% लुढ़क गया। गुरुवार को ‘महावीर जयंती’ के चलते बाजार बंद रहे थे।

किस कंपनी को कितना फायदा?

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट वैल्यू ₹28,700 करोड़ बढ़कर ₹5.56 लाख करोड़ हो गई।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज को ₹19,757 करोड़ का फायदा हुआ और इसका मार्केट कैप ₹16.50 लाख करोड़ पहुंच गया।
  • आईटीसी का मूल्यांकन ₹15,329 करोड़ बढ़कर ₹5.27 लाख करोड़ हो गया।
  • बजाज फाइनेंस को ₹12,760 करोड़ का फायदा हुआ और उसका बाजार मूल्य ₹5.53 लाख करोड़ हो गया।
  • भारती एयरटेल का मार्केट कैप ₹8,011 करोड़ बढ़कर ₹10.02 लाख करोड़ हो गया।

किन कंपनियों को हुआ नुकसान?

  • टीसीएस की वैल्यू ₹24,295 करोड़ घटकर ₹11.69 लाख करोड़ रह गई।
  • इन्फोसिस का मार्केट कैप ₹17,319 करोड़ घटकर ₹5.85 लाख करोड़ हो गया।
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की मार्केट वैल्यू ₹12,271 करोड़ घटकर ₹6.72 लाख करोड़ पर आ गई।
  • आईसीआईसीआई बैंक को ₹8,913 करोड़ का नुकसान हुआ और उसका मार्केट कैप ₹9.34 लाख करोड़ रह गया।
  • एचडीएफसी बैंक की वैल्यू ₹7,958 करोड़ गिरकर ₹13.82 लाख करोड़ हो गई।

टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज
  • एचडीएफसी बैंक
  • टीसीएस
  • भारती एयरटेल
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • इन्फोसिस
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर
  • बजाज फाइनेंस
  • आईटीसी