जयपुर। राजस्थान में 8 महीने में पेट्रोल 15.56 रु. प्रति लीटर महंगा हुआ है। तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में 27 और 28 पैसे की वृद्धि की है। अब पेट्रोल 92.42 रु. प्रति लीटर हो गया है व डीजल के दाम 28 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 84.46 रु. प्रति लीटर तक जा पहुंचे हैं। पिछले 8 माह में पेट्रोल 15.56 रु. व डीजल 14.66 रु. प्रति लीटर महंगा हुआ है। डीजल महंगा होने से बसों का किराया बढ़ गया साथ ही माल भाड़े में भी वृद्धि हुई है।
डीजल के बढ़ते दामों ने सबसे ज्यादा ट्रांसपोर्टर्स व व्यापारियों को परेशान किया हुआ है जबकि पेट्रोल महंगा होने से गरीब तबका और मध्यम वर्ग प्रभावित हुआ है। पिछले 8 माह में पेट्रोल जहां 76.86 रुपए से बढ़कर 92. 42 रुपए तक जा पहुंचा। वहीं डीजल के दाम 69.80 से बढ़ कर 84.46 पर पहुंच गया है।
एलपीजी फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि पेट्रोल और डीजल के दामों में से जो बढ़ोतरी शुरु हुई है वह संकेत देती है कि अगले एक माह में पेट्रोल व डीजल अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच जाएंगे। खासकर डीजल के दामों में जो बढ़ोतरी की गई है वह इसलिए उचित नहीं है क्योंकि ट्रक और बसें डीजल से ही चलती है और चाहे पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बात करें और चाहे बाहर से आने या यहां से जाने वाले किराना आदि सामान की बात करें डीजल महंगा होता है तो सीधा असर उस पर पड़ता ही है।
उधर जयपुर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आनंद ने डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर नाराजगी जताते हुए कहा है की इससे माल भाडा और किराया में और बढ़ोतरी होगी और हर चीज महंगी हो जाएगी।