5000mAh बैटरी वाला Vivo Y51A की भारत में लॉन्च, जानें दाम व फीचर्स

0
364

नई दिल्ली। Vivo ने भारत में Y-सीरीज का नया हैंडसेट वीवो वाई51ए लॉन्च कर दिया है। Vivo Y51A में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी और 128 जीबी स्टोरेज जैसी खासियतें हैं। इस डिवाइस को देश में 20 हजार रुपये से कम वाले सेगमेंट में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी का कहना है कि वीवो के दूसरे फोन्स की तरह ही वीवो वाई51ए को भी ‘मेक इन इंडिया’ के तहत वीवो की ग्रेटर नोएडा स्थित फैक्ट्री में मैन्युफैक्चर किया गया है। आइये आपको बताते हैं वीवो के इस लेटेस्ट हैंडसेट के बारे में सबकुछ…

Vivo Y51A: कीमत व उपलब्धता
वीवो वाई51ए को देश में 17,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। वीवो का यह हैंडसेट टाइटैनियम सैफायर और क्रिस्टल सिंफनी कलर में आता है। फोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर, ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक और दूसरे रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। HDFC कार्ड के साथ फोन खरीदने पर 1000 रुपये कैशबैक भी मिलेगा। इसके अलावा ज़ीरो डाउन पेमेंट स्कीम भी कंपनी ने लॉन्च की है।

Vivo Y51A: स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वाई51ए में 6.58 इंच हैलो फुलव्यू डिस्प्ले है जो फुलएचडी+ (2408×1080 पिक्सल) रेजॉलूशन से लेस है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 8 जीबी जबकि इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।वीवो वाई51ए में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।

वीवो के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 18वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। वीवो वाई51ए ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 11 पर चलता है। फोन का डाइमेंशन 163.86×75.32×8.38 मिलीमीटर और वजन 188 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ओटीजी, यूएसबी टाइप-सी, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर और जायरोस्कोप भी मौजूद हैं।