शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी को ईडी का नोटिस, जानिए क्यों

0
425

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को नोटिस भेजा है। ये नोटिस पीएमसी बैंक घोटाले की जांच के मामले में भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार, वर्षा राउत को 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, संजय राउत के नजदीकी प्रवीण राउत को कुछ दिन पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि प्रवीण राउत के अकाउंट से कुछ ट्रांजेक्शन वर्षा राउत के अकाउंट में हुआ। अब इसी संबंध में ईडी जानकारी जुटाना चाह रही है।