Huawei Enjoy 20 SE स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स एवं कीमत

0
507

नई दिल्ली। चीन की कंपनी Huawei ने बुधवार को बजट सेगमेंट में धांसू फोन Huawei Enjoy 20 SE लॉन्च किया। पावरफुल प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी वाले हुवावे के इस नए मोबाइल को 14,600 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। हुवावे ने इस फोन को Magic Night Black, Qijing Forest और Dawn Gold जैसे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। हुवावे ने बजट स्मार्टफोन सेगमेंट के हुवावे एन्जॉय 20 एसई के साथ ही 5जी सेगमेंट में Huawei Nova 8 और Huawei Nova 8 Pro जैसे स्मार्टफोन भी लॉन्च किए, जो कि बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं।

वेरियंट और प्राइस:Huawei Enjoy 20 SE को चीन में लॉन्च किया गया है। हुवावे ने इस फोन के 4GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरियंट को 1,299 युआन यानी 14,600 रुपये में लॉन्च किया है। वहीं हुवावे एन्जॉय 20 एसई के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरियंट को 1,499 युआन यानी 16,900 रुपये में लॉन्च किया है। इस फोन को अगले साल की शुरुआत में भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा।

स्पेसिफिकेशंस:हुवावे के धांसू फोन Huawei Enjoy 20 SE में 6.67 इंच का FHD+ LCD होल पंच डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। इस फोन में octa-core Kirin 710A प्रोसेसर लगा है। हुवावे के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है, जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है।

कैमरा: Huawei Enjoy 20 SE के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके बाद 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। रियर कैमरा 6X जूम और ऑटोफोकस फीचर के साथ है। हुवावे एन्जॉय 20 एसई में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।