मिनटों में भर जाएगा ITR फाॅर्म, आयकर विभाग ने लॉन्च की ‘झटपट प्रोसेसिंग’

0
1315

नई दिल्ली। अगर आप ने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो अब झटपट में कर सकते हैं। दरअसल, इनकम टैक्स विभाग ने ITR-1 और 4 के लिए झटपट प्रोसेसिंग सेवा की शुरुआत की है। इसकी मदद से आप AY 2020-21 फाइल कर सकते हैं।

बता दें कि वित्त वर्ष 2019-20 यानी असेसमेंट ईयर 2020-21 का आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में आपकी सहूलियत के लिए आईटी विभाग ने इसे झटपट प्रोसेसिंग सर्विस को लेकर आई है।

ट्वीट कर दी जानकारी
आयकर रिटर्न भरने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए एक खास ट्वीट किया है। इस ट्वीट में आयकर विभाग ने कहा है कि ‘फाइल करो झट से, प्रोसेसिंग होगी पट से’।

आमतौर पर आयकर रिटर्न वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के बाद रिटर्न प्रोसेस होने में करीब 20 से 45 दिन तक लग जाते हैं।

31 दिसंबर है आखिरी तारीख
कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से इनकम टैक्स विभाग ने ITR फाइल करने की अंतिम तारीख को कई बार बढ़ाया है। अब आप अपना FY 2019-20 के लिए ITR 31 दिसंबर तक फाइल कर सकते हैं।