बारां। एसीबी बारां ने 6 साल पुराने गबन के मामले में तत्कालीन कैशियर और 2 व्यवस्थापकों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को एसीबी कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने तीनों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए।
एसीबी बारां में सीआई ज्ञानचंद मीणा ने बताया कि 2014 में ग्राम सहकारी समिति बम्बूलिया में 20 लाख के गबन के मामले में FIR हुई थी। जांच में सहकारी समिति के कैशियर मुकेश मीणा, शाखा प्रबंधक नगेन्द्र , व्यवस्थापक मूलचंद गुप्ता और रामप्रसाद नागर ने मिलकर किसानों और सदस्यों की राशि के 20 लाख रुपये फर्जी नाम पते के जरिये उठाने की बात सामने आई थी।
इन्होंने सरकारी रिपोर्ट में हेराफेरी करके, सरकारी राशि को निजी उपयोग में लिया था। कैशियर ने 1 लाख का फर्जी भुगतान उठाया था। ये सरकारी राशि सदस्यों में वितरित की जानी थी। जिसमें से तीन आरोपी, (कैशियर व दो व्यवस्थापक) को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया । वहीं, मामले में अभी चौथा आरोपी शाखा प्रबंधक नगेन्द्र फरार चल रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है।