Renault Kwid क्रैश टेस्ट में फेल, एक्सीडेंट के दौरान कार में बैठने वाले को खतरा

0
659

नई दिल्ली। Global NCAP क्रैश टेस्ट किसी भी कार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किया जाता है। हाल ही में कई कारों को इस टेस्ट से गुजारा गया है जिनमें नामी ब्रांड्स की कई पॉपुलर और टॉप सेलिंग कारों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब Renault की पॉपुलर एंट्री लेवल कार Kwid को भी इस टेस्ट से गुजारा गया है जिसमें ये पूरी तरह से फेल हो गई है।

ये कार बड़े एक्सीडेंट के दौरान ड्राइवर और पैसेंजर्स की जान बचाने में असमर्थ पाई गई है। देश में एक नामी ब्रांड होने के बावजूद भी ये कार क्रैश टेस्ट में पास नहीं हो पाई और इसका प्रदर्शन बेहद खराब आंका गया। हाल ही करवाए गए Global NCAP क्रैश टेस्ट में Renault Kwid का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।

इस क्रैश टेस्ट में कार ने बेहद ही लो रेटिंग स्कोर की है जिससे साफ़ हो गया है कि एक्सीडेंट के दौरान इस कार में बैठना जानलेवा साबित हो सकता है। क्रैश टेस्ट में क्विड ने महज 2 स्टार रेटिंग हासिल की है। Renault Kwid ने एडल्ट सेफ्टी में 17 में से केवल 7.78 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में केवल 19.68 पॉइंट हासिल किए।

Kwid के जिस मॉडल को टेस्ट किया गया है वो मेड इन इंडिया है और साउथ अफ्रीका में भी इस मॉडल की बिक्री की जाती है। आपको बता दें कि टेस्ट के दौरान Kwid को 64 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से क्रैश किया गया था और इस दौरान बॉडी शेल को अस्थिर पाया गया साथ ही यह भी पता चला कि यह कार इस तरह का टकराव झेलने में असमर्थ है।

कार में ड्राइवर के नेक एरिया को सुरक्षित पाया गया जबकि चेस्ट एरिया में कमी पाई गई। चाइल्ड प्रोटेक्शन में कार का प्रदर्शन भी खराब रहा। Kwid में थ्री पॉइंट सीटबेल्ट नहीं है जिसकी वजह से कार की पिछली सीट पर बैठे यात्रियों की सुरक्षा कम हो जाती है। इसके साथ ही कार में ड्राइवर के घुटनों का प्रोटेक्शन भी काफी कम है। दरअसल क्रैश के समय डैशबोर्ड का हिस्सा ड्राइवर के घुटनों से टकरा जाता है जिससे गंभीर चोट लग सकती है।

अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो क्विड में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम के साथ ड्राइवर एयर बैग जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर ऑफर किए जाते हैं। अगर कार के टॉप वेरिएंट की बात करें तो आपको इसमें रियर पार्किंग कैमरा, 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। कीमत की बात करें तो Renault Kwid को भारत में 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीदा जा सकता है।