Nissan Magnite भारत में हुई लॉन्च, कीमत 4.99 लाख से शुरू

0
509

नई दिल्ली। जापान की कार कंपनी Nissan की ओर से सब-4 मीटर SUV Nissan Magnite इंडियन मार्केट में अनाउंस कर दी गई है। नए मॉडल लाइनअप को चार ट्रिम्स- XE, XL, XV और XV प्रीमियम में उतारा गया है। इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से 9.35 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम प्राइस) रखी गई है। इस प्राइस पॉइंट पर Magnite की सीधी टक्कर Tata Nexon से होगी, जिसका (एक्स-शोरूम) प्राइस 6.99 लाख से 12.70 लाख रुपये के बीच है।

नई Magnite compact SUV को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस में लाया गया है, जिनमें से पहले 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (72bhp/96Nm) और दूसरा 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड (100bhp/152Nm) इंजन है। इस पूरे लाइनअप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सभी ट्रिम्स को दिया गया है। इसके अलावा CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन केवल टर्बो पेट्रोल वेरियंट्स में मिलता है। सभी वेरियंट्स के लिए अलग अलग प्राइस बायर्स को देना होगा।

मॉडल्स और कीमत

Magnite XE₹4.99 लाख
Magnite XL₹5.99 लाख
Magnite XV₹6.68 लाख
Magnite XV Premium₹7.55 लाख
Magnite Turbo XL₹6.99 लाख
Magnite Turbo XV₹7.68 लाख
Magnite Turbo XV Premium₹8.45 लाख
Magnite Turbo XL CVT₹7.89 लाख
Magnite Turbo XV CVT₹8.58 लाख
Magnite Turbo XV Premium CVT₹9.35 लाख

ड्यूल और मोनोटोन कलर स्कीम्स
नई Magnite के साथ Nissan चार ड्यूल-टोन और 4 मोनोटोन पेंट स्कीम्स लेकर आया है। मोनोटोन शेड्स में ब्लैक सिल्वर, ऑनेक्स ब्लैक, सैंडस्टोन ब्राउन और स्टॉर्म वाइट शामिल हैं। इसके अलावा ड्यूल टोन कलर्स में फ्लेयर गार्नेट रेड ऑनेक्स ब्लैक के साथ, टर्मालाइन ब्राउन ऑनेक्स ब्लैक के साथ, पर्ल वाइट ऑनेक्स ब्लैक के साथ और विविड ब्लू स्टॉर्म वाइट के साथ शामिल है। इसमें अराउंड व्यू मॉनीटर (AVM) और फुल 7 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बिल्ट-इन टायर प्रेशर मॉनीटर और वेलकम एनिमेशन के साथ मिलता है।

कॉम्पैक्ट SUV में मिलने वाला 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो और बिल्ट-इन वॉइस रेकग्निशन के साथ आता है। इसमें Nissan Connect टेक्नॉलजी भी दी गई है, जो 50 से ज्यादा फीचर्स ऑफर करती है। टॉप वेरियंट्स के साथ कस्टमर्स ‘Tech Pack’ ले सकते हैं, जिसमें उन्हें एयर प्यूरिफायर, JBL हाइ-ऐंड स्पीकर्स, वायरलेस चार्जर, एंबिएंट लाइटिंग, पडल लैंप्स और LCD स्कफ प्लेट मिल जाएगी।