डीजल 23 पैसे और पेट्रोल 15 पैसे लीटर महंगा हुआ, जानिए आज के दाम

0
458

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम में पिछले दो दिनों तक शांति रहने के बाद आज फिर इजाफा हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज 2 दिसंबर को डीजल की कीमत में 23 पैसे तक की बढ़ोतरी की है, वहीं पेट्रोल की कीमत 15 पैसे तक बढ़ी हैं। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव 82.49 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 72.65 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। इससे पहले नवंबर महीने में 9 बार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी।

नवम्बर में पेट्रोल 1.28 रुपए महंगा हुआ
नवंबर में 9 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इस दौरान पेट्रोल 1 रुपए 28 पैसा और डीजल 1 रुपए 98 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। इससे पहले करीब डेढ़ महीने तक इसके दामों में इजाफा नहीं हुआ था।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल (रुपए/लीटर)डीजल (रुपए/लीटर)
दिल्ली82.4972.65
मुंबई89.1679.22
चेन्नई85.4478.06
नोएडा82.7473.06
जयपुर89.5581.28

कच्चे तेल के बाजार में नरमी
कल ही अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट (API) के आंकड़े आए हैं। एपीआई आंकड़ों के मुताबिक बीते 27 नवंबर को इसके पास 4.146 मिलियन बैरल कच्चा तेल का भंडार था। इससे पहले वहां 3.8 मिलियन बैरल का भंडार था। इस वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी आई है। सिंगापुर में आज कारोबार के शुरू होते समय डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में नरमी दिखी। यह 0.49 डॉलर घट कर 44.06 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया। ब्रेंट क्रूड के दाम में भी 0.46 डॉलर प्रति बैरल की कमी दिखी। उस समय इसका भाव 47.42 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था।