अमेरिका में जो बाइडन की जीत से सेंसेक्स 621 अंक उछल कर 42,514 के पार

0
496

मुंबई।अमेरिका में जो बाइडन की जीत के कारण एशियाई बाजारों में शानदार तेजी है। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स ने इसी साल के जनवरी के न्यू हाई को तोड़ दिया है। सेंसेक्स 621.63 अंकों की बढ़त के साथ 42,514.69 पर और निफ्टी 175.55 अंक ऊपर 12,439.10 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की बढ़त को आईटी, बैंकिंग और फार्मा शेयर लीड कर रहे हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 559 अंकों की तेजी है।

निफ्टी में डिविज लैब का शेयर 4% ऊपर कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक और बीपीसीएल के शेयर भी 3-3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। एक्सिस बैंक और इंफोसिस के शेयरों में भी 2-2 फीसदी तेजी है। जबकि कोल इंडिया और अदानी पोर्ट के शेयर हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सुबह बीएसई सेंसेक्स 42,273 पर और निफ्टी 12,399 के रिकॉर्ड स्तर पर खुले।

शुक्रवार को बाजार का हाल: शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 552.90 अंक ऊपर 41,893.06 पर और निफ्टी 143.25 अंक ऊपर 12,263.55 पर बंद हुआ था। बाजार की बढ़त को बैंकिंग शेयरों ने लीड किया। निफ्टी बैंक इंडेक्स 485 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था। शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3% से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ था। बैंकिंग इंडेक्स में आरबीएल बैंक, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी 3-3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। जबकि ऑटो इंडेक्स में मारुति और बॉश लिमिटेड के शेयर 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे।