Moto G9 Power स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

0
471

नई दिल्ली। Moto G9 Power स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले इसी लाइनअप के स्मार्टफोन Moto G9 Play और Moto G9 Plus को लॉन्च किया गया है। Moto G9 में कंपनी की तरफ से 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। फोन को यूरोपियन मार्केट में 199 यूरो करीब 17,500 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 128GB में लॉन्च किया गया है। इस फोन को यूरोप के अलावा एशियाई मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा। लेकिन फोन के भारत में लॉन्चिंग के लेकर फिलहाल कोई जानकारी नही दी गई है।

Moto G9 Power स्पेसिफिकेशन्स
Moto G9 Power स्मार्टफोन में 6.78 इंच की IPS HD+ डिस्पले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,640 X 720 पिक्सल और 264 पिक्सल पर इंच होगा। फोन में Snapdragon 662 SoC का इस्तेमाल किया गया है। Moto G9 Power को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के सपोर्ट दिया गया है। फोन के स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरा और बैटरी
अगर फोटोग्राफी की बात करें, Moto G9 Power के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर 64MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.79 होगा। इसके अलावा 2MP मैक्रो लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.5 है। Moto G9 Power स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

कनेक्टिविटी
अगर कनेक्टिविटी की बात करें, तो Moto G9 Power स्मार्टफोन में 4G LTE, ड्यूल बैंड Wi-Fi ब्लूटूथ 5.0, GPS और NFC का सपोर्ट दिया गया है। Moto G9 Power स्मार्टफोन में एंड्राइड 10 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन पंचहोल डिस्प्ले दिया गया है, जबकि फोन के रियर में स्क्वायर कैमरा सेटअप दिया गया है और LED फ्लैश साइट का सपोर्ट मिलेगा।