Jio के तीन नए ‘ऑल-इन-वन’ प्लान्स, 336 दिन तक फ्री कॉलिंग और डेटा

0
1319

नई दिल्ली। टेलिकॉम मार्केट में कॉम्पिटीशन काफी बढ़ रहा है और रिलायंस जियो प्रीपेड यूजर्स के लिए टॉप पर बना हुआ है। अब कंपनी JioPhone यूजर्स के लिए तीन नए ऑल-इन-वन एनुअल प्लान्स लेकर आया है। हाल ही में ये प्लान्स यूजर्स के लिए अनाउंस किए गए हैं। कंपनी के तीनों नए प्लान्स 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं और इनमें अलग-अलग डेटा और बेनिफिट्स यूजर्स को मिलते हैं।

जियो का 1001 रुपये का ऑल-इन-वन प्लान
रिलायंस जियो का यह प्लान 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और जियो ऐप्स के कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा प्लान कुल 49 जीबी हाई-स्पीड डेटा पूरे 336 दिनों के लिए देता है और रोज 150 एमबी डेटा यूजर्स को मिलता है। रोज 100 एसएमएस के अलावा प्लान में जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और बाकी नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 12000 मिनट मिलते हैं।

जियो का 1301 रुपये का ऑल-इन-वन प्लान
JioPhone यूजर्स को यह प्लान कुल 164 जीबी डेटा देता है और रोज 500 एमबी हाई-स्पीड डेटा यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। 336 दिन की वैलिडिटी के साथ इस प्लान में रोज 100 फ्री एसएमएस, अनलिमिटेड जियो से जियो कॉलिंग और बाकी नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 12000 मिनट्स मिलते हैं। प्लान जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है।

जियो का 1501 रुपये का ऑल-इन-वन प्लान
रोज 1.5 जीबी डेटा यूजर्स को ऑफर करने वाला यह प्लान भी 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस तरह प्लान में कुल 504 जीबी डेटा देता है और रोज 100 फ्री एसएमएस भी यूजर्स कर सकते हैं। जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा बाकी नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 12,000 मिनट मिलते हैं। यह प्लान भी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन यूजर्स को देता है।