Oppo K7x स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ 4 नवंबर को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

0
448

नई दिल्ली। Oppo ने K-सीरीज के नए स्मार्टफोन Oppo K7x की लॉन्चिंग का एलान कर दिया है। Oppo K7x को 4 नवंबर के दिन चीन में पेश किया जाएगा। यूजर्स को अगामी स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले Oppo K7 स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार में उतारा था।

Oppo K7x की संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी Oppo K7x स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देगी, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही इस अगामी फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 6GB/8GB और 64GB/128GB/256GB स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को ओप्पो के7एक्स में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP सेकेंडरी सेंसर और 2-2MP के मैक्रो लेंस मौजूद होंगे। साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी
यूजर्स को Oppo K7x में 4,910mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इस फोन में 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जाएंगे।

Oppo K7x की संभावित कीमत
सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अपकमिंग Oppo K7x की कीमत बजट रेंज में रखेगी। साथ ही इस डिवाइस को कई कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, इस फोन की असल कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।

Oppo A15
कंपनी ने हाल ही में Oppo A15 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। Oppo A15 स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन को डुअल सिम का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह डिवाइस एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है।

शानदार फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने Oppo A15 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Oppo A15 की बैटरी और कनेक्टिविटी
Oppo A15 में 4,230mAh की बैटरी दी गई है, जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस डिवाइस में ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, वाई-फाई, 4G LTE, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।