आ रहा दुनिया का पहला रोल होने वाला स्मार्टफोन, विडियो में दिखी झलक

0
543

नई दिल्ली। चीन की कंपनी टीसीएल (TCL) जल्द दुनिया का पहला रोल होने वाला स्मार्टफोन (Rollable Smartphone) लॉन्च करने वाली है, जिसे आप चाहें तो रोटी की तरह मोड़कर छोटा कर सकते हैं और फिर इसे खींचकर बड़ा कर सकते हैं। फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में तो पिछले 2 साल से सुन रहे हैं और देख भी रहे हैं, लेकिन टीसीएल अब एक कदम और आगे जानकर लोगों को रोलेबल स्मार्टफोन की दुनिया से रूबरू कराने जा रही है। हाल ही में एक विडियो में टीसीएल के इस रोल होने वाले स्मार्टफोन की झलक दिखी है और यह देखने में वाकई बिल्कुल अलग है।

6.7 इंच तक खींच सकते हैं
इस साल की शुरुआत ने टीसीएल ने घोषणा की थी वह रोल होने वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है, अब साल खत्म होने को हैं तो इससे जुड़ा वीडियो सामने आ गया है। टीसीएल के इस रोल होने वाले फोन की स्क्रीन साइज 4,5 इंच है, लेकिन आप इसे खींचकर 6.7 इंच की बना सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि रोल होने के बाद भी इस स्मार्टफोन की मोटाई नहीं बढ़ती है।

बेहद अलग है यह स्मार्टफोन
टीसीएल का यह फोन OLED डिस्प्ले से लैस है और कंपनी का दावा है कि 2 लाख से ज्यादा बार तक इसकी स्क्रीन को रोल कर सकते हैं। आने वाले समय में इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया जाएगा। फिलहाल इलेक्ट्रोनिक मार्केट में रोल होने वाले टीवी भी आ चुके हैं, जिनकी कीमत लाखों में है।

भारत में टीसीएल ने लॉन्च किया साउंडबार
इस बीच भारत में टीसीएल ने होम एंटरटेनमेंट सेगमेंट का विस्तार करते हुए 2.1 चैनल होम थिएटर साउंडबार टीसीएल TS3015 लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। TCL TS3015 को परफेक्ट ट्यून और 180 वॉट तक के डायनैमिक ऑडियो आउटपुट के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी साउंड क्वॉलिटी बेहतरीन होने का दावा किया गया है। टीसीएल के साउंडबार की बिक्री फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन पर होगी।