कोटा। एमसीसी ने ऑल इंडिया कोटे की मेडिकल-डेंटल काउंसलिंग की प्राेसेस तकनीकी कारणों से 1 दिन के लिए टाल दी है। शेड्यूल के तहत काउंसलिंग के फर्स्ट राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्राेसेस मंगलवार से शुरू की जानी थी। अब एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ये प्राेसेस बुधवार से शुरू हाेगी।
एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि मंगलवार दाेपहर 3 बजे काउंसलिंग प्राेसेस टाले जाने की सूचना जारी की गई। रात में मामूली परिवर्तन के साथ संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। संशोधित काउंसलिंग स्कीम जल्द ही जारी की जाएगी।
पहले जारी किए गए काउंसलिंग शेड्यूल में मामूली परिवर्तन कर संशोधित शेड्यूल जारी किया है। राउंड-1 के लिए रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग बुधवार से शुरू जो 2 नवंबर रात 11:59 बजे तक हाेगी। चॉइस लॉकिंग 2 नवंबर दाेपहर 3 बजे से शुरू हाेकर शाम 7 बजे तक हाेगी।
राउंड-1 के सीट आवंटन का रिजल्ट 5 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा। रिपोर्टिंग के लिए 6 से 12 नवंबर तक का समय दिया है। राउंड-2 के शेड्यूल में कोई परिवर्तन नहीं है। माॅपअप राउंड में रिपोर्टिंग की समय सीमा 18 दिसंबर से 24 दिसंबर के स्थान पर बढ़ाकर 18 दिसंबर से 26 दिसंबर कर दी है।