कमजोर ग्लोबल संकेतों से सेंसेक्स 148.82 अंक लुढ़क कर 40,558 पर बंद

0
539

मुंबई। कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज बीएसई सेंसेक्स 148.82 अंक नीचे 40,558.49 पर और निफ्टी 41.20 अंक नीचे 11,896.45 पर बंद हुआ। बाजार में ऑटो, आईटी और बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही। जबकि मेटल शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली।

निफ्टी में हीरो मोटोकॉर्प और इंडसइंड बैंक के शेयर 3-3 फीसदी नीचे बंद हुए हैं। बंधन बैंक के शेयर में भी 1% से ज्यादा की गिरावट रही। इसके अलावा इंफोसिस के शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की देखने को मिली। जबकि एनटीपीसी का शेयर 4% ऊपर बंद हुआ है। टाटा मोटर्स का शेयर भी 3% ऊपर बंद हुआ है। निफ्टी मेटल इंडेक्स में वेलस्पन कॉर्प का शेयर भी 5% ऊपर बंद हुआ। सुबहबीएसई 176 अंक नीचे 40,531.31 पर और निफ्टी 47.65 अंक नीचे 11,890.00 स्तर पर खुला था।

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
एनटीपीसी85.704.13
टाटा मोटर्स134.253.07
भारती एयरटेल431.002.86
आईओसी78.052.70
बजाज फाइनेंस3,307.002.29

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
हीरो मोटोकॉर्प3,082.003.03
इंडसइंड बैंक609.302.99
आईसीआईसीआई बैंक413.501.62
टाइटन1,226.851.43
हिंडाल्को183.701.21

बीएसई पर करीब 50% कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 160.10 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,793 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,424 कंपनियों के शेयरों बढ़त और 1,203 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही
  • 107 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 50 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 260 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 205 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

दुनियाभर के बाजारों में रही गिरावट बुधवार को ग्लोबल मार्केट में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.35% की गिरावट के साथ 97.97 अंक नीचे 28,210.80 पर बंद हुआ था। नैस्डैक भी 12.47 अंकों की गिरावट के साथ 11,665.40 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स भी 0.22% की फिसलकर 3,435.56 के स्तर पर बंद हुआ था।