सेंसेक्स 162 अंक उछल कर 40,707 पर बंद, निफ्टी 36 अंक सुधरा

0
476

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बीएसई सेंसेक्स 162.94 अंक ऊपर 40,707.31 पर और निफ्टी 36.70 अंक ऊपर 11,933.50 पर बंद हुआ है। बाजार में बैंकिंग और मेटल शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स 327 अंक ऊपर बंद हुआ है। जबकि ऑटो और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

निफ्टी में पावर ग्रिड का शेयर 4% ऊपर बंद हुआ है। भारती एयरटेल का शेयर 3% ऊपर बंद हुआ। इसके अलावा हिंडाल्को और टाटा स्टील के शेयरों में भी 2-2 फीसदी की बढ़त रही। जबकि ब्रिटानिया के शेयर में 4% की गिरावट रही। इसके अलावा टीसीएस और एसबीआई के शेयरों में भी 2-2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। सुबह बीएसई सेंसेक्स 222.77 अंक ऊपर 40,767.14 पर और निफ्टी 61.75 अंक ऊपर 11,958.55 स्तर पर खुला था।

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
पावर ग्रिड164.304.52
भारती एयरटेल419.503.58
टाटा स्टील403.702.88
हिंडाल्को185.752.74
गेल87.852.51

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
ब्रिटानिया3,401.853,401.85
टीसीएस3,401.852.23
एसबीआई लाइफ785.051.96
हीरो मोटोकॉर्प3,180.601.76
नेस्ले इंडिया3,180.601.70

बीएसई पर करीब 48% कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 159.91 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,835 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,367 कंपनियों के शेयरों बढ़त और 1,293 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही
  • 115 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 47 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 228 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 209 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा