नई दिल्ली। iQOO ने अपने स्मार्टफोन सेगमेंट में नया डिवाइस शामिल करते हुए iQOO U1x को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में पेश किया गया है और इसे तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसमें 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा iQOO U1x में ट्रिपल रियर कैमरा और कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।
iQOO U1x: कीमत और उपलब्धता
iQOO U1x को चीन में लॉन्च किया गया है। फोन के 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत RMB 899 यानि 9,990 रुपये है। जबकि 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत RMB 999 यानि करीब 11,100 रुपये और 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 1,199 यानि लगभग 13,200 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है। फिलहाल iQOO U1x को चीन में लॉन्च किया गया है, लेकिन भारत में इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
iQOO U1x: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
iQOO U1x में 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद है। फोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1,600 पिक्सल है। यह Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में दी गई स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड कर सकते हैं। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए iQOO U1x में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गयाा है। फोन में 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का सेकेंडरी सेंसर और तीसरा सेंसर 2MP का है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए iQOO U1x में ब्लूटूथ, जीपीएस, वाईफाई, 4G LTE, और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।