सेंसेक्स 31.71 अंक सुधर कर 40,625 के ऊपर बंद

0
808

मुंबई। कारोबारी सत्र के लगातार 9वें दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स बीएसई 31.71 अंक ऊपर 40,625.51 पर और निफ्टी 3.55 अंक ऊपर 11,934.50 स्तर पर बंद हुआ है। बाजार में आईटी शेयरों में तेजी रही। आईटी इंडेक्स में 290 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। जबकि बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली रही। अंत में निफ्टी बैंक इंडेक्स 220 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

निफ्टी में एचसीएल टेक का शेयर भी 4% ऊपर बंद हुआ है। इसके अलावा इंफोसिस और कोटक बैंक के शेयरों में भी 2-2 फीसदी की तेजी रही। मेटल स्टॉक हिंदुस्तान जिंक का शेयर 4% ऊपर बंद हुआ है। जबकि बैंकिंग शेयरों में गिरावट के चलते आरबीएल बैंक और आरबीएल बैंक के शेयरों में 2-2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। आज सुबह बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट खुले थे।

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
एचसीएल टेक900.904.05
इंफोसिस1,160.002.46
कोटक महिंद्रा बैंक1,341.102.15
रिलायंस इंडस्ट्रीज2,279.001.88
अल्ट्राटेक सीमेंट4,380.701.73

निफ्टी-50 इंडेक्स में आज के टॉप लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट(%)
सिप्ला784.503.58
टाइटन1,224.352.58
अदानी पोर्ट348.602.53
डिविज लैब3,135.452.24
आईसीआईसीआई बैंक395.452.13

बीएसई पर करीब 52% कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 160 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,814 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,147 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,486 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 101 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 57 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 216 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 228 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा