Oneplus 8T के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से एक दिन पहले लीक

0
575

नई दिल्ली। OnePlus 8T स्मार्टफोन से बुधवार को पर्दा उठाया जाएगा। वनप्लस के इस अपकमिंग हैंडसेट को 14 अक्टूबर को होने वाले ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। अब लॉन्च से एक दिन पहले फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। इसके अलावा, वनप्लस के फाउंडर और सीईओ पीट लाउ ने भी ट्वीट कर वनप्लस 8टी के डाइमेंशन और वज़न के बारे में जानकारी दी है। खबरों के मुताबिक, वनप्लस नए 10000mAh क्षमता वाले पावरबैंक पर भी काम कर रही है।

पीट लाउ के लेटेस्ट ट्वीट से खुलासा हुआ है कि वनप्लस 8टी की मोटाई 8.4 मिलीमीटर और वज़न 188 ग्राम होगा। कंपनी पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि वनप्लस का यह फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड ऑक्सीजनओएस 11 के साथ आएगा। कंपनी ने फोन में 5G सपॉर्ट, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच एमोलेड डिस्प्ले और एक्वामरीन ग्रीन कलर होने की जानकारी पहले ही दे दी है। ऐमज़ॉन लिस्टिंग के मुताबिक, नया वनप्लस 8T यूएसबी टाइप-सी 65 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगा।

OnePlus 8T: संभावित स्पेसिफिकेशन्स
टिप्स्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने वनप्लस 8टी के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी ट्वीट की है। ट्वीट के मुताबिक, वनप्लस के इस फोन में 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 प्राइमरी, 16 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर दिया जाएगा। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल सोनी IMX471 सेंसर दिया जाएगा।

इससे पहले ऐमजॉन जर्मनी की वेबसाइट से पता चला था कि वनप्लस 8टी में 4500mAh बैटरी होगी। हैंडसेट 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। लीक के मुताबिक, फोन की शुरुआती कीमत 699 यूरो (करीब 60,000 रुपये) होगी। लेकिन वियतनाम के टिप्स्टर चुन (@chunvn8888) ने दावा किया था कि वनप्लस 8टी की कीमत 799 यूरो (करीब 69,00 रुपये) से शुरू होगी। हालांकि, इन दावों में कितना दम है इसके बारे में कल होने वाले लॉन्च इवेंट में पता चल जाएगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

OnePlus Powerbank
वनप्लस एक 10000mAh वाले पावरबैंक पर भी काम कर रही है। टिप्स्टर इशान अग्रवाल (@ishanagarwal24) के मुताबिक, पावरबैंक में 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट मिलेगा। यह दो यूएसबी-ए और एक यूएसबी-सी पोर्ट्स के साथ आएगा। इस पावरबैंक को ब्लैक व ग्रीन कलर में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 1,200 रुपये से 1,400 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।