ड्रग केस: दीपिका, सारा अली और श्रद्धा कपूर से आज होगी NCB की पूछताछ

0
566

मुंबई। NCB आज ड्रग्‍स मामले में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शनिवार को दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर के साथ पूछताछ करेगा। करिश्मा प्रकाश को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दीपिका पादुकोण शनिवार सुबह एनसीबी गेस्ट हाउस पहुंचेंगी। उनके अभिनेता पति रणवीर सिंह ने पूछताछ के दौरान दीपिका के साथ रहने की अनुमति एनसीबी से मांगी है।

दीपिका और रणवीर गुरुवार देर शाम गोवा से वापस आ गए थे। दीपिका को सुबह 10 बजे एनसीबी के गेस्टहाउस पहुंचने को कहा गया है, तो सारा अली खान एवं श्रद्धा कपूर को 10.30 बजे। माना जा रहा है कि दीपिका से अलग से पूछताछ करने के अलावा उन्हें उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के सामने बैठाकर भी एनसीबी पूछताछ करेगी। शुक्रवार को अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश एवं धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद से शुक्रवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पूछताछ की।

करिश्मा के साथ उनके कई वाट्सएप चैट में ड्रग की लेन-देन का खुलासा हुआ है। यह भी पता चला है कि ये चैट सिर्फ तीन लोगों के वाट्सएप ग्रुप पर होती थी, जिसकी एडमिन भी स्वयं दीपिका थीं। दो अन्य सदस्यों में एक उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश थी, तो दूसरी सुशांत सिंह राजपूत एवं रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर जया साहा।

दीपिका, सारा एवं श्रद्धा कपूर से पूछताछ कर एनसीबी सिने जगत के अन्य लोगों के ड्रग संबंधों तक पहुंचना चाहती है। इस कड़ी की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा एक वाट्सएप चैट की जानकारी देने के बाद हुई।

इसमें जया साहा एवं रिया चक्रवर्ती के बीच की एक चैट में किसी को एक खास ड्रग की चार बूंदें चाय, काफी या पानी में मिलाकर देने की बात कही जा रही थी। इसके बाद ही ईडी की सूचना पर एनसीबी ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली थी।