बाजार में कोहराम, निवेशकों की 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की रकम डूबी

0
545

नई दिल्ली। ग्लोबल स्टॉक्स में तेज बिकवाली, कोविड-19 के बढ़ते मामलों और विदेशी फंड में भारी आउटफ्लो से शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। पिछले छह सत्रों में बाजार में लगातार गिरावट आई और इससे निवेशकों की 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की रकम डूब गई है।

इन 6 कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स में 2700 अंक यानी 7 फीसदी गिरावट आई है। गुरुवार को यह करीब 1100 अंकों की गिरावट के साथ 36,570 पर आ गया।कमजोर बाजार धारणा से बीएसई लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 149.26 लाख करोड़ रुपये रह गया जो 16 सितंबर को 160.08 लाख करोड़ रुपये था।

आईआईएफएल सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च अभिमन्यु सोफट ने कहा, ‘बाजार में और गिरावट आ सकती है। स्कॉटलैंड और ब्रिटेन ने कहा है कि वे लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रहे हैं। आशंका है कि कई और देश लॉकडाउन लगा सकते हैं। इससे बाजार के हाथपैर फूले हुए हैं।’