मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को जया शाह, श्रुति मोदी और मधु मंटेना को पूछताछ के लिए बुलाया है। एनसीबी इस मामले में काफी सख्त और तेजी से एक्शन ले रही है। जया शाह से एनसीबी ने कई दिनों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान जया ने कई बड़े खुलासे किए हैं।
फिल्म मेकर मधु मंटेना और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम ड्रग्स रैकेट में सामने आया है। एजेंसी के पास ऐसे ही कई नाम मिले हैं जो ड्रग्स रैकेट में शामिल हैं और उनके नाम ‘D’ और ‘K’ से शुरू होते हैं। माना जा रहा है कि डी से दीपिका पादुकोण है और के से करिश्मा जो कि KWAN की कर्मचारी हैं।
सुशांत की मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। रिया पिछले कई दिनों से मुंबई की भायखला जेल में है। एनसीबी ने रिया को आठ सितंबर को गिरफ्तार किया था और नौ सितंबर को भायखला जेल भेज दिया था। रिया की जमानत अर्जी दो बार खारिज हो चुकी है।
रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत छह अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। दूसरी ओर रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। जहां मामले की सुनवाई 23 सितंबर को होगी।