कोटा। कोटा व्यापार महासंघ ने कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए सभी व्यापारियों एवं उद्यमियों को आह्वान किया है कि बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को अपने प्रतिष्ठान में प्रवेश नहीं दें और न ही उसे सामान दें। सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना करें।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने महासंघ के सभी 150 व्यापारिक, औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों को आव्हान किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में इसके लिए निगरानी टीम का गठन करें एवं सख्ती के साथ इसकी पालना करवाएं। साथ ही वह टीम बाजारों में बिना मास्क के घूम रहे आमजन एवं ग्राहकों को सन्देश देकर मास्क पहनने एवं सोशल डिसटेन्स रखने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सभी व्यापारियो एवं उद्यमियों को अपने प्रतिष्ठानों में आने वाले ग्राहकों को सैनिटाइज करने की भी अपील की।
कोटा व्यापार महासंघ ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना के बयान को गंभीरता से लेते हुए जनहित में लोगों से अपील की है कि उन्हें जहां है वहीं रहना पड़ेगा। अपना ख्याल खुद को ही रखना होगा। सभी क्षेत्रों में कोरोना के फैलने का कारण आमजन द्वारा बरती जा रही लापरवाही है। शहर की अधिकतर आबादी सकड़े इलाकों में निवास करती है। वहां पर मोहल्ले वाइज सतर्कता समितियों का गठन कर लापरवाही बरतने वालों से समझाइश की जाए।