नई दिल्ली। LG K42 स्मार्टफोन सेंट्रल अमेरिका और कैरेबियन रीजन में लॉन्च कर दिया गया है। एलजी का यह रग्ड हैंडसेट MIL-STD-810G सर्टिफिकेट के साथ आता है और इसके रियर पैनल पर एक पैटर्न बना हुआ है। एलजी के42 में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और गूगल असिस्टेंट के लिए एक अलग बटन है।
सबसे बड़ा खिताब जीता सैमसंग का नया फोन, धाकड़ परफॉर्मेंस
एलजी के42 की कीमत व उपलब्धता के बारे में अभी पता नहीं चला है। इसके अलावा अभी दूसरे बाजारों में फोन को लॉन्च किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फोन ग्रीन और ग्रे कलर में पेश किया गया है।
LG K42: स्पेसिफिकेशन्स
LG सेंट्रल अमेरिका और कैरिबियन साइट के मुताबिक, एलजी के42 में 6.6 इंच एचडी+ होल-पंच डिस्प्ले है। स्क्रीन के बीच में एक कटआउट बना हुआ है। हैंडसेट में हीलियो पी22 प्रोसेसर है। रैम 3 जीबी व इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड LG UX OS पर चलता है।
एलजी के स्मार्टफोन में 3D साउंड इंजन है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि ऑप्टमल साउंड डिलीवर करने के लिए 17 मिलियन ऑडियो सैंपल सुने गए। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। फोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है।
गूगल असिस्टेंट वर्चुअल असिस्टेंट के लिए एक अलग बटन मौजूद है। साइड में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा एलजी के42 MIL-STD-810G सर्टिफिकेट के साथ आता है जिसका मतलब है कि यह बेहद मजबूत है। इसके रियर पैनल पर एक वेव पैटर्न है और एंटी-स्क्रैच यूवी कोटिंग के साथ आता है।
बात करें कैमरे की तो एलजी के42 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल सुपरवाइड, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद हैं। फोन में आगे की तरफ सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा है।