कोटा। 27 सितंबर को देश के 212 शहरों में प्रस्तावित जेईई एडवांस्ड का एडमिट कार्ड आज जारी हाेगा। ये परीक्षा सुबह 9 से 12 और दोपहर 2:30 से 5:30 बजे दाे पारियाें में हाेगी। राजस्थान में यह परीक्षा काेटा, अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, सीकर, श्रीगंगानगर और उदयपुर में होगी। जेईई एडवांस्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र आज सुबह 10 बजे जारी कर दिए जाएंगे।
स्टूडेंट्स एडवांस्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र के साथ स्टूडेंट्स को एक फोटो आइडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैनकार्ड आदि लेकर जाने होंगे। स्टूडेंट्स को रफ वर्क करने के लिए स्क्रिम्बल पैड दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र में त्रुटि होने पर स्टूडेंट्स संबंधित जोनल आईआईटी चेयरमैन से संपर्क कर सकते हैं।
कॅरिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार यदि दो या अधिक स्टूडेंट्स के पेपर-1 और पेपर-2 के कुल प्राप्तांक समान आते हैं तो आल इंडिया रैंक के लिए मैथेमेटिक्स के अधिक स्कोर वाले स्टूडेंट काे प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें भी स्थिति समान होने पर फिजिक्स के अधिक स्कोर को लिया जाएगा। इस स्थिति में भी दोनों के समान अंक रहते हैं तो दोनों को समान रैंक जारी होगी। ऐसे स्टूडेंट्स जो कैटेगरी संबंधी
दस्तावेज आवेदन के दौरान अपलोड नहीं कर पाए हैं उनको आईआईटी/एनआईटी में प्रवेश के लिए करवाई जाने वाली जोसा काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग के समय दस्तावेजों को अपलोड करने की छूट दी है। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा का परिणाम 5 अक्टूबर सुबह 10 बजे जारी होगा।