मुंबई। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती इन दिनों नारोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में हैं। उन्हें भायखला जेल में रखा गया है। इस दौरान एनसीबी रिया चक्रवर्ती से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स की संलिप्तता को लेकर पूछताछ कर रही है। एनसीबी कई घंटों तक रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। जिसमें उन्होंने खुद के ड्रग्स का सेवन करने की बात को कबूल कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले तक रिया चक्रवर्ती ने हमेशा यही बात कही है कि उन्होंने जो भी ड्रग्स खरीदा था वह सुशांत सिंह राजपूत और अपने दोस्तों के लिए खरीदा था, लेकिन एनसीबी की हिरासत में जाने के बाद रिया चक्रवर्ती ने इस बात को भी कबूल कर लिया है कि उन्होंने ड्रग्स अपने लिए भी खरीदा था। अभिनेत्री ने इस बात को एनसीबी के 55वें सवाल पर कबूला है।
सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी से कहा कि वह एक अच्छी अभिनेत्री हैं। उनके सब्र को तोड़ने के लिए इस पर एनसीबी ने उनसे कहा, ‘लेकिन मैम अब अभिनय के लिए आपके पास समय नहीं रहा, तो अब आप कैसे अच्छी अभिनेत्री हैं ?’ इस सवाल पर रिया चक्रवर्ती का सब्र टूट गया और उन्होंने एजेंसी के सामने खुद के ड्रग्स का सेवन करने की बात को कबूल कर लिया।
खबरों के अनुसार इससे पहले एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को यह भी कहा था कि अगर आपने कभी ड्रग का सेवन वहीं किया तो इसका मतलब आप ड्रग्स पेडलर हुईं जोकि वह और भी गंभीर अपराध है। इसके बाद धीरे-धीरे रिया चक्रवर्ती सभी सवालों का जबाव देते गईं और कबूल करती गईं। सुशांत सिंह केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी के रडार पर बॉलीवुड के बड़े नाम आए हैं।
ड्रग्स मामले में एनसीबी ने जिन लोगों की गिरफ्तारी की है उनमें रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा, अब्दुल बासित के नाम शामिल है। रिया पर ड्रग्स मुहैया करवाने, ड्रग्स के लिए पैसे देने, सुशांत के साथ पैडलर्स संग सीधे संबंध रखने, शौविक, सैमुअल, दीपेश को ड्रग्स के लिए इंस्ट्रक्शंस देने के आरोप हैं। एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार करने के साथ ही उस पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 (ए) लगाई है।