नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने एमएस धोनी एडिशन वाले Oppo Reno 4 Pro स्मार्टफोन के नए वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 34,990 रुपये है। फोन की बिक्री 24 सितंबर से शुरू होगी। Oppo Reno 4 Pro को गैलेक्टिक ब्लू कलर में पेश किया गया है। फोन पर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हस्ताक्षर होंगे। फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में आएगा। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि फोन में धोनी जैसा दमदार परफॉर्मेंस मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन्स :Oppo Reno 4 Pro में 6.5 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी। यह डिस्पले 1080×2400 पिक्सल के साथ आएगी। फोन में 90Hz रिफ्रेश्ड रेट से लेकर 180Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर किया जाएगा। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Oppo का लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo Reno 4 Pro एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड Color OS 7.2 पर काम करेगा। फिलहाल Oppo की तरफ से ColorOS 11 का अपडेट जारी किया जा रहा है।
कैमरा: अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Oppo Reno 4 Pro के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 48MP के साथ आता है, जिसे f/1.7 अपर्चर का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP माइक्रो लेंस और 2MP मोनोक्रोम सेंसर दिए गए हैं। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियोग्राफी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।
वही पावर के लिए 4000mAh बैटरी दी गई है। फोन में 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी। जिसकी मदद से फोन को मात्र 36 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं