दिल्ली में आज पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर सस्ता

0
698

नई दिल्ली/कोटा। यू.एस. क्रूड इन्वेंट्री (Inventory of US Crude) का स्तर गिरने के कारण क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ी हैं। इसके बावजूद, सरकारी तेल कंपनियां (Government oil companies) ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में भारी कटौती की। दिल्ली में आज पेट्रोल 26 पैसे प्रति लीटर घट कर 81.14 रुपये और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर घट कर 72.02 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।

कोटा में पेट्रोल 28 पैसे सस्ता होकर 87.88 रुपये और डीजल 38 पैसे कम होकर 80.55 रुपये प्रति लीटर रहा। अभी तक पेट्रोल कोटा में एक रुपया और डीजल 1.38 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है।

अभी तक पेट्रोल में 94 पैसे की कमी
बीते 16 अगस्त से शुरू करें तो चार दिन, यानी बुधवार 19 अगस्त और 26 अगस्त, शनिवार 29 अगस्त, सोमवार 31 अगस्त को छोड़ दिया जाए तो शेष 13 दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई थी। पिछले महीने के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही पेट्रोल की कीमतों में जो आग लगनी शुरू हुई, वह बीते एक सितंबर तक जारी रही। यदि दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 13 किस्तों में पेट्रोल प्रति लीटर 1.65 पैसे महंगा हुआ था। हालांकि, बीते 10 सितंबर के बाद से इसमें ठहर ठहर कर कमी का रूख है और अभी तक इसमें 94 पैसे की कमी हो चुकी है।

आज पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये /लीटरडीजल रुपये /लीटर
दिल्ली81.1472.02
मुंबई87.8278.48
चेन्नई84.2177.40
कोलकाता82.6775.52