मुंबई। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 293.24 अंक यानी 0.75 फीसदी ऊपर 39147.79 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.66 फीसदी यानी 75.70 अंकों की बढ़त के साथ 11540.15 के स्तर पर खुला।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, ओएनजीसी और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं बीपीसीएल, अडाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडाणी पोर्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाल निशान पर खुले।
इस सप्ताह इन कारकों से तय होगी बाजार की दिशा
भारत-चीन सीमा तनाव जैसे घटनाक्रमों तथा वृहद आर्थिक आंकड़ों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। इसके अलावा निवेशकों की निगाह वैश्विक संकेतकों पर भी रहेगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर अनिश्चितता, कोविड-19 के बढ़ते मामलों तथा भारत-चीन तनाव की वजह से बाजार की धारणा पर असर पड़ रहा है। कई स्मॉलकैप कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा कर रही हैं। इससे बाजार में शेयर आधारित गतिविधियां देखने को मिली सकती हैं। विश्लेषकों ने कहा कि ब्याज दरों पर अमेरिकी केंद्रीय बैंक के निर्णय तथा मुद्रास्फीति के आंकड़ों से बाजार को कुछ दिशा मिल सकती है। खुदरा और थोक मुद्रास्फीति दोनों के आंकड़े सोमवार को जारी किए जाएंगे।