कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के लगातार विरोध को देखते हुए प्रशासन ने कोटा में लॉकडाउन (lockdown) खत्म कर दिया है। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि अब रविवार को भी कोटा में लॉकडाउन नहीं लगेगा।
उन्होंने कहा की कोटा शहर के कई छोटे व्यापारियों ,सैलून व्यवसायी, खोमचे ठेले वाले एवं स्टेशन क्षेत्र एवं नये कोटा क्षेत्र के कई व्यापारियों द्वारा कोटा व्यापार महासंघ से बार-बार मांग कि जा रही थी कि रविवार का लॉकडाउन खत्म किया जाए। क्योंकि इन सभी व्यापारियों का व्यापार केवल रविवार को ही चलता है। इस पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने जिला कलेक्टर उज्जवल राठौर से वार्ता कर व्यापारियो की समस्या से अवगत कराया। तब जिला कलेक्टर ने रविवार होने वाले लॉकडाउन को समाप्त करने की बात कही।
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष जैन एवं महासचिव माहेश्वरी ने जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त करते हुए आग्रह किया कि कोटा में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस को रोकने के लिए समुचित एवं सार्थक प्रयास किए जाएं। लॉकडाउन कोरोना वायरस को रोकने का उपाय नहीं है, उसके लिए संयुक्त रूप से जन जागृति एवं सावधानी सतर्कता बचाव के लिए आमजन को जागृत करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कोटा के सभी आमजन, व्यापारियों एवं उद्यमियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के बढ रहे प्रकोप को रोकने के लिए वे अपने अपने स्तर पर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करें एवं दूसरों को भी पालना करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने जिला कलेक्टर को आश्वस्त किया कि कोरोनावायरस को रोकने के लिए जो भी सहयोग कोटा व्यापार महासंघ से मांगा जाएगा, उसमे कोटा व्यापार महासंघ पूर्णतया सहयोग देने को तैयार है