अब कंगना का घर तोड़ना चाहती है BMC, ‘क्‍वीन’ बोली CM ठाकरे को करूंगी बेनकाब

0
965

मुंबई। कंगना रनौत और महाराष्‍ट्र सरकार के बीच जुबानी जंग अब आर-पार की लड़ाई बन गई है। बुधवार को कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देकर कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ की, वहीं अब नगरपालिका ने कंगना के घर पर टेढ़ी नजर डाल दी है।

बीएमसी ने कोर्ट में याचिका देकर खार इलाके में बने कंगना के फ्लैट में 8 अवैध निर्माण गिनाए हैं और उसे तोड़ने की अनुमति मांगी है। इस पर कंगना रनौत भी भड़क गई हैं। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा है कि अब चाहें वह जिंदा रहे या मर जाए, लेकिन उद्धव ठाकरे और करण जौहर गैंग का पर्दाफाश करके रहेंगी।

कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई, वहीं तय होगी कार्रवाई
दरअसल, दफ्तर के बाद अब कंगना रनौत के घर पर भी बीएमसी की कार्रवाई हो सकती है। बीएमसी ने कंगना के खार वाले इलाके में बने फ्लैट में कोर्ट को 8 अवैध निर्माण गिनाए हैं और उन्‍हें तोड़ने की इजाजत मांगी है। बुधवार को हाई कोर्ट ने कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ पर रोक लगा दी। इस मामले में गुरुवार को भी 3 बजे सुनवाई होनी है। लिहाजा बीएमसी अब गुरुवार को कोर्ट के सामने अपनी दलील रखेगी।

दो साल पहले दिया था नोटिस, अब कैविएट फाइल किया
बीएमसी का कहना है कि उसने दो साल पहले कंगना रनौत को एक नोटिस जारी किया था। इसमें कहा गया था कि घर में गलत तरीके से रेनोवेशन का काम हुआ है। यह नियमों का उल्लंघन है। तब कंगना ने सि‍टी सिविल कोर्ट में जाकर स्टे ऑर्डर ले लिया था। अब बीएमसी ने इस मामले में कैविएट फाइल किया है। बीएमसी ने कहा है कि स्टे ऑर्डर को रद्द किया जाए और हमें तोड़ने की इजाजत दी जाए।

कंगना बोली- मरूं या जीऊं, बेनकाब करूंगी

इस पूरे मामले में कंगना भी गुरुवार शाम को दो ट्वीट किए। ऐक्‍ट्रेस ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘उद्धव ठाकरे और करण जौहर गैंग आओ तुम मेरे दफ्तर को तोड़ दो, अब मेरा घर तोड़ो, फिर मेरा चेहरा और शरीर तोड़ो, मैं चाहती हूं कि दुनिया साफ तौर पर देखे कि आप वैसे भी क्या करते हैं। चाहे मैं जीऊं या मर जाऊं, मैं आपको बेनकाब करूंगी।’

कंगना ने इसके बाद एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है, ‘पिछले 24 घंटों में मेरे ऑफिस को अचानक अवैध घोषित कर दिया गया। उन्होंने फर्नीचर और लाइटिंग सहित अंदर सब कुछ तबाह कर दिया है और अब मुझे धमकी मिल रही है कि वे मेरे घर आएंगे और इसे भी तोड़ देंगे। मुझे खुशी है कि फिल्म माफिया के पसंदीदा ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ’ मुख्‍यमंत्री’ का मेरा फैसला सही था।’

आज मेरा घर तोड़ा, कल आपका होगा’

कंगना ने एक अन्‍य ट्वीट में लिखा, ‘आज उन्होंने मेरे घर तोड़ा है कल यह आपका होगा, सरकारें आती हैं और जाती हैं जब आप एक आवाज के हिंसक दमन को सामान्य बताते हैं तो यह आदर्श बन जाता है। आज एक व्यक्ति को दांव पर जलाया जा रहा है, कल यह हजारों का जौहर होगा, अभी जाग जाओ।’

बता दें कि खार इलाके में कंगना रनौत का घर डीबी ब्रिज नाम की बिल्डिंग में पांचवी मंजिल पर है। इसमें आठ जगह पर बदलाव किए गए हैं। इनमें छज्जा और बालकनी में गलत तरीके से निर्माण की बात कही गई है। किचन में भी हुए रेनोवेशन को गलत बताया गया है।

कोर्ट ने मांगा जवाब- BMC ने इतनी जल्‍दबाजी क्‍यों की?
कंगना के वकीज रिजवान सिद्दीकी ने बुधवार को बॉम्‍बे हाईकोर्ट से तोड़फोड़ पर स्‍टे ले लिया है। हाईकोर्ट ने कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण को गिराने में जल्दबाजी करने के लिए बीएमसी से जवाब मांगा है। गुरुवार को बीएमसी को इसका जवाब देना है।