सोना फिर हुआ सस्ता, चांदी में भी भारी गिरावट, जानिए आज का रेट

0
559

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नरमी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 614 रुपये टूटकर 52,314 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी। चांदी भी 1,799 रुपये गिरकर 71,202 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले सत्र में सोना और चांदी के भाव क्रमश: 52,928 रुपये प्रति 10 ग्राम और 73,001 रुपये प्रति किलोग्राम रहे थे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘दिल्ली में 24 कैरेट के सोने की कीमत में 614 रुपये की कमी आई।’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,963 डॉलर प्रति औंस और चांदी 27.87 डॉलर प्रति औंस थी। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका और चीन में विनिर्माण गतिविधियों में सुधार दिखने के बाद सोना ने पिछले लाभ को गंवा दिया।’

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘विदेशी बाजारों के रुख को भांपते हुए घरेलू कीमतों में बुधवार दोपहर सुधार हुआ।’ इससे पहले मंगलवार को सोने का भाव 418 रुपये की तेजी के साथ 52,638 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया जबकि चांदी को भी भारी लिवाली का समर्थन मिला और इसकी कीमत 2,246 रुपये की तेजी के साथ 72,793 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई थी।

वायदा बाजार में सोने की मांग में गिरावट के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 232 रुपए गिरकर 51,270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी भी कमजोर मांग के चलते 1,068 रुपए गिरकर 69,822 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सोने की कीमतों में गिरावट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 232 रुपए या 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,270 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 14,498 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.51% की गिरावट के साथ 1,968.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी की कीमत में गिरावट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 1,068 रुपए या 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,822 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 15,726 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 1.89% की गिरावट के साथ 28.11 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।