70वें प्लाज्मा डोनेशन के साथ राजस्थान में कोटा हुआ नंबर वन

0
532

कोटा। शहरवासियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि दूसरों की मदद का जज्बा उनके जैसा किसी में नहीं है। रविवार को हुए डोनेशन के बाद कोटा प्लाज्मा डोनेशन के मामले में प्रदेश में नंबर 1 पर पहुंच गया है। रविवार तक कोटा में 70 काेराेनायाेद्धा प्लाज्मा डाेनेट कर चुके हैं, जबकि जयपुर एसएमएस में एक पायदान कम 69 प्लाज्मा डाेनेट हुए हैं। रविवार काे चार काेराेना याेद्धा लाडपुरा निवासी लोकेश मंगल, महावीरनगर विस्तार योजना निवासी विवेक जैन, कोटड़ी निवासी योगेंद्र अग्रवाल ने प्लाज्मा डोनेट किया।

3 मित्रों ने एक साथ साथ किया प्लाज्मा डोनेशन: प्लाज्मा डोनेशन में मुख्य भूमिका निभा रही टीम जीवनदाता के प्रयास से एक साथ शनिवार को तीन मित्रों ने प्लाज्मा डोनेशन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि ये तीनों मित्रों ने एक साथ स्कूलिंग की, बीटेक की पढ़ाई की, एक साथ रहते हैं, एक साथ कोरोना संक्रमित हुए और उसके बाद एक साथ नेगेटिव भी हुए और कुछ करने की चाहत से एक साथ तीनों ने प्लाज्मा डोनेशन भी एक ही दिन में एक साथ किया। इनके इस कार्य की परिवार ही नहीं शहरभर में चर्चा हो रही है। संभवतया ये प्रदेश का पहला मामला है, जब एक साथ इस तहर का संयोग बना होगा।

तीनों मित्रों ने बताया कि वह इस महामारी से हो रही लोगों की पीडा को कुछ कम करना चाहते हैं। उन्होंने कोरोना महामारी की पीडा के साथ परिवार में विकट हालातों को देखा है। रंगबाडी निवासी अमित सिंह जादौन (21), ओ पॉजिटिव, स्वामी विवेकानंद नगर निवासी तुषार सेन, (22) बी पॉजिटिव और महावीर नगर विस्तार योजना निवासी परमेश प्रजापति (23) बी पॉजिटिव ने एक साथ प्लाज्मा डोनेशन किया। इन लोगों को यहां तक लाने के प्रेरणास्त्रोत रजनीश खण्डेलवाल थे।