कोटा मंडी/आवक की कमी से गेहूं, सोयाबीन तेज बिकी

0
577

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में गुरुवार को लहसुन की आवक लगभग 15 हजार कट्टे और अन्य जिन्स की आवक भी लगभग 15 हजार बोरी की रही।आवक की कमी से गेहूं 30 रुपये और सोयाबीन 25 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिकी । कारोबारियों का कहना है कि एमपी में भारी वर्षा के कारण सोयाबीन की फसल ख़राब होने की आशंका हो रही है। इसलिए सटोरिये सक्रिय होने से सोयाबीन के भाव ऊंचे बोले गए हैं। जिंसों के भाव इस प्रकार रहे –

गेहूं लस्टर 1570 से 1605 रुपये, गेहूं मिल क्वालिटी 1605 से 1651 रुपये, गेहूं टुकडी 1651 से 1775 रुपये, मक्का 1100 से 1300 रुपये, जौ 1200 से 1320 रुपये, ज्वार 1500 से 2000 रुपये, धान सुगन्धा 1650 से 2000 रुपये, धान पूसा 2200 से 2300 रुपये, धान (1509 )1800 से 2101रुपये, धान (1121) 2200 से 2651 रुपये, सोयाबीन 2500 से 3875 रुपये, सरसो 4000 से 4850 रुपये, अलसी 4800 से 5500 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

ग्वार 3500 से 3800 रुपये, मैथी पुरानी 2800 से 5000 रुपये, नई 5200 से 5800 रुपये, मसूर 4000 से 5200 रुपये, चना 3600 से 4400 रुपये, चना मौसमी 4100 से 4450 रुपये, उड़द 2000 से 5400 रुपये, धनिया काला 3600 से 4800 रुपये, धनिया बादामी 5000 से 5700 रुपये, धनिया रंगदार 5500 से 7000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। लहसुन 2000 से 11450 रुपये प्रति क्विंटल रहा।