नयी दिल्ली। भारी वर्षा और प्रतिकूल मौसम के चलते मध्य प्रदेश में तिलहन फसल को नुकसान की आशंका से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन तेल सहित अन्य तेल तिलहन कीमतों में सुधार का रुख रहा। मांग न होने के बावजूद पाम एवं पामोलीन तेल कीमतें भी सुधार दर्शाती बंद हुई। कारोबारी सूत्रों का कहना है कि अत्यधिक बरसात के कारण म.प्र. के अलावा पंजाब सहित कुछ अन्य तिलहन उत्पादक क्षेत्रों में फसल को नुकसान की खबर से बम्पर तिलहन उत्पादन की उम्मीदों को ठेस पहुंची है।
इसके बाद सटोरियों ने लिवाली तेज कर दी जिससे सरसों, सोयाबीन, मूंगफली जैसे देशी तेल तिलहन कीमतों में सुधार आया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खाद्य तेलों के दाम बढ़ने से सोयाबीन डीगम और पाम तेल कीमतों में भी तेजी को बल मिला। मलेशिया एक्सचेंज बृहस्पतिवार को 1.5 प्रतिशत की तेजी दर्शाता बंद हुआ।
सूत्रों का कहना है कि मौजूदा सुधार के बावजूद देश में सस्ते आयात और बेपड़ता कारोबार से देशी तेल तिलहन उद्योग और किसानों में भाव टूटने का खतरा बना हुआ है। ऐसी परिस्थिति में सरकार को बाजार पर अपनी चौकन्नी नजर बनाये रखनी होगी। थोक तेल-तिलहन बाजार के बंद भाव बृहस्पतिवार को इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 5,200- 5,250 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,735- 4,785 रुपये। वनस्पति घी- 965 – 1,070 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,250 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,810- 1,870 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 10,500 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,635 – 1,775 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,745 – 1,865 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,380 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,170 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,280 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला-7,550 से 7,600 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,400 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 9,000 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,300 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,800- 3,850 लूज में 3,700 — 3,800 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये प्रति क्विंटल।