सेंसेक्स 45 अंक चढ़ कर 38,843 से ऊपर बंद

0
576

मुंबई। मंगलवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में बीएसई 44.80 अंक या 0.12% ऊपर 38,843.88 पर और निफ्टी 13.30 पॉइंट या 0.5% ऊपर 11,479.75 पर बंद हुआ।

आज बीएसई 149.38 अंक ऊपर और निफ्टी 46.65 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 209.81 अंक तक और निफ्टी 59.45पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।

आज टाटा मोटर्स के शेयर में 5% से ज्यादा का उछाल रहा। इससे पहले सोमवार कोबीएसई 364.36 अंक ऊपर 38,799.08 पर और निफ्टी 94.85 पॉइंट ऊपर 11,466.45 पर बंद हुआ था।

सितंबर तक सेंसेक्स 42,000 छूने की संभावना
फरवरी के बाद पहली बार सेंसेक्स आज कारोबार के शुरुआत में 39000 के पार पहुंच गया था। इस पर विश्लेषकों का मानना है कि बाजार की तेजी पर कोविड का जो प्रभाव या असर था, वह अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। यही कारण है कि बाजार अब आगे जा रहा है। जैसे ही अगले कुछ समय में अनलॉक में ज्यादा ढील दी जाएगी, और अर्थव्यवस्था में कोई सुधार दिखेगा, सेंसेक्स अपना सर्वोच्च स्तर हासिल कर लेगा। यह उम्मीद है कि सितंबर तक सेंसेक्स 42,000 तक जा सकता है।