नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता Motorola भारत में जोरदार एंट्री करने की तैयारी में है। कंपनी अपनी इसी रणनीति के तहत भारत में 24 अगस्त यानी आज दोपहर 12 बजे Moto G9 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन की लॉन्च करेगी। Motorola ने अपकमिंग फोन को लेकर कंपनी ने काफी सस्पेंस बकरार रखा है। ऐसे में कंपनी की तरफ से किसी बड़े सरप्राइज की उम्मीद की जा रही है।
Flipkart पर जारी टीजर इमेज के मुताबिक कंपनी Moto G9 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग करेगी। इसके अलावा एक अन्य वेरिएंट Moto G9 play की भी लॉन्चिंग की संभावना है। टीजर इमेज से ही अपकमिंग फोन में One Fusion+ की तरह फिंगरप्रिंट स्कैनर, USB-C टाइप पोर्ट, गूगल असिस्टेंट बटन मिलने की उम्मीद है। Motorola के दोनों फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर होगी।
Moto G9 Play संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Geekbench के अनुसार मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G9 Play में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा। फोन 1.8GHz पर क्लॉक किए गए क्वालकॉम प्रोसेसर पर चलेगा। प्रोसेसर क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 600-सीरीज़ से होने की संभावना है। फोन में 4GB रैम होने की बात कही गई है। बेंचमार्क लिस्टिंग के अनुसार, मोटोरोला G9 Play एंड्रॉइड 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलेगा।
Moto G9 P के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Moto G9 Plus स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी मिलेगी, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फोन को कई स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Moto G9 Plus भी एंड्रॉएड 10 के आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आएगा। Moto G9 Plus में 4,700mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फोन को 24,000 रुपए के प्राइस प्वाइंट में पेश किया जा सकता है। फोन 4GB रैम 128GB स्टोरेज के अलावा एक अन्य वेरिएंट में आएगा।