आकाश अग्रवाल चेयरमैन एवं अशोक कुमार जैथलिया सेक्रेटरी बने
कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया-कोटा चैप्टर के चुनाव में सीएमए आकाश अग्रवाल को चेयरमैन, सीएमए तपेश माथुर वाइस चेयरमैन, सीएमए अशोक कुमार जैथलिया सेक्रेटरी, सीएमए सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता ट्रेजरार सीएमए सत्यवान शर्मा स्टूडेंट को-ऑर्डिनेटर एवं सीएमए मुकुट बिहारी सोंखिया, सीएमए जय बंसल, सीएमए विनोद झालानी, सीएमए तितिक्षा जैन सदस्य निर्वाचित हुये।
अजय कुमार काबरा स्टूडेंट मेंबर निर्वाचित घोषित किए। सीएमए आकाश अग्रवाल-चेयरमैन कोटा चैप्टर ने बताया की इंस्टीट्यूट द्वारा सीएमए कोर्स की दिसम्बर 2020 सेमेस्टर के लिये रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है।