लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, 38,000 के नीचे पहुंचा सेंसेक्स

0
604

मुंबई। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Mumbai Stock Exchange) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 260.66 अंक यानी 0.68 फीसदी नीचे 37879.81 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.77 फीसदी यानी 86.35 अंकों की गिरावट के साथ 11129.10 के स्तर पर खुला।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज सन फार्मा, सिप्ला, आईटीसी, डॉक्टर रेड्डी और रिलायंस की शुरुआत बढ़त पर हुई। वहीं एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, हिंडाल्को और टाटा स्टील के शेयर गिरावट पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें मीडिया, मेटल, एफएमसीजी, ऑटो, आईटी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, रियल्टी और बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट लाल निशान पर था। सुबह 9.12 बजे सेंसेक्स 190.88 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के बाद 37949.59 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 65.50 अंक यानी 0.58 फीसदी नीचे 11149.95 के स्तर पर था।

बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। कल सेंसेक्स 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 268.95 अंक ऊपर 38140.47 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.74 फीसदी ऊपर 82.85 अंकों की बढ़त के साथ 11215.45 के स्तर पर बंद हुआ। कल शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था।