कोटा में अब कोरोना मरीजों का घर पर नहीं, Covid अस्पताल में ही होगा इलाज

0
693

कोटा। शहर में कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को देखते हुए संक्रमितों का इलाज अब घर पर नहीं होगा। संसाधनों व चिकित्सकों की कमी के चलते चिकित्सा विभाग व मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कोरोना मरीजों का घर पर इलाज करने से हाथ खड़े कर दिए है। मरीजों को अब Covid अस्पताल में ही इलाज करवाना होगा।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने पिछले माह से घर पर ही अलग से जगह होने पर मरीजों को क्वारंटाइन कर इलाज की सुविधा मुहैया करवाई गई थी। इसके चलते शहर में दो दर्जन से अधिक जगहों पर लोगों को होम क्वारंटाइन कर कोविड़ का इलाज किया जा रहा था, लेकिन चिकित्सा विभाग व मेडिकल कॉलेज प्रशासन के सामने मरीजों के घर-घर जाकर इलाज करने की समस्या खड़ी हो गई।

ये हैं कारण
कोविड़ मरीजों के होम आइसोलेशन से मॉनिटरिंग सही तरीके से नहीं हो पा रही।
शहर में इतनी मेडिकल टीमें नहीं है कि अलग-अलग जगहों पर जाकर हाइरिस्क ग्रुप मरीजों के रोजाना ब्लड प्रेशर, शुगर व अन्य जांचों को नाप सके।