कोटा मेडिकल कॉलेज में पांच माह में 1 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट

0
580

कोटा। कोटा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायलॉजी विभाग में पांच माह में एक लाख से भी अधिक कोरोना के टेस्ट किए जा चुके हैं। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि एमबीएस, जेके लोन, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, व सीएचएचओं के माध्यम से शिविर व घरों पर लिए गए सेंपलों की जांच मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायलॉजी विभाग में की गई।

इसके साथ ही जो लोग बूंदी, बारां, झालावाड व अन्य जगह से कोटा में आए उनकी जांच भी यहां की गई। अब तक मार्च में 130 कोटा व 37 बूंदी के कुल 203, अप्रेल में 6449 कोटा के और 1355 बूंदी कुल अप्रेल माह में 7804, मई में 21959 और बूंदी में 3923, 17 सेंपल रिजेक्ट किए गए। कुल मई माह में 25882 सेंपल के टेस्ट किए गए।

इसी तरह जून माह में 30832 कोटा के, 6475 बूंदी के 37307 कुल जून माह में टेस्ट किए गए। जुलाई माह में अब तक कोटा में 26025, बूंदी में 6911 कुल 32936 सेंपल के टेस्ट मेडिकल कॉलेज में किए गए। इस तरह अब तक पांच माह में 1 लाख 4 हजार 133 सेंपल के टेस्ट किए जा चुके हैं।